प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर देश के लाखों कामगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च कर दी गई है.
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा' नाम से एक योजना लॉन्च की गई.
देश के छोटे कामगारों, कौशल वाले लोगों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है.
इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े कामगारों को फायदा होगा. योजना के अंतर्गत आने वाले कारीगरों को तीन लाख रुपये का सस्ता लोन मिल सकेगा.
केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसका लक्ष्य वित्तवर्ष 2023-24 में तीन लाख कामगारों को लाभ देना है.
इस योजना को तीन मंत्रालयों एमएसएमई, कौशल विकास और वित्त मंत्रालय की ओर से लागू किया जाएगा.
पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिये सरकार पारंपरिक कौशल वाले लोगों को मदद पहुंचाएगी. इनमें सुनार, लोहार, नाई और चर्मकार जैसे पारंपरिक कौशल वाले लोगों को शामिल किया जाएगा.
इस योजना के तहत लोगों को बेसिक ट्रेनिंग, एडवांस्ड ट्रेनिंग, रोजाना ट्रेनिंग के लिए 500 रुपये स्टाइपेंड, 15000 रुपये की टूलकिट प्रोत्साहन सहायता मिलेगा.
इसके अलावा 5% की दर से संपार्श्विक प्रोत्साहन लोन-1 लाख रुपये तक (पहली किस्त) और 2 लाख रुपये तक (दूसरी किस्त), मार्केटिंग सहायता का लाभ भी मिलेगा.