10 Jan 2025
बर्फबारी के बाद एक बार फिर पहाड़ी इलाकों का तापमान घट गया है लेकिन बर्फबारी के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए तमाम लोग कश्मीर, हिमाचल का रुख कर रहे हैं.
माइनस तापमान में गर्म कपड़ों की कई लेयर पहनने के बाद भी कई बार ठंड नहीं जाती, इसलिए आजकल लोग पॉकेट ब्लेंकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Credit: Reuters
बर्फबारी में आप अगर इस पॉकेट ब्लेंकेट का इस्तेमाल करें तो शीतलहर, बर्फ और ठंड से बच सकते हैं.
यह ब्लेंकेट इतना छोटा है कि इसे आप अपनी पॉकेट में रख सकते हैं और खोलने के बाद यह काफी बड़ा हो जाता है.
Credit: Getty Images
इसे इमरजेंसी ब्लेंकेट भी कहा जाता है. मार्केट में आपको यह आपको 250 से 500 रुपये तक में मिल जाएगा.
Credit: Reuters
यह ब्लेंकेट पॉलिथीन की तरह दिखता है, इसका साइज भी एक सिंगल बेड के छोटे ब्लैंकेट जितना है. इससे पहनने के तुरंत बाद ठंड का एहसास कम हो जाता है.
Credit: Reuters
दरअसल, यह ब्लेंकेट बॉडी को गर्मी नहीं देता बल्कि शरीर से जो गर्मी निकलती है यह उसे बाहर नहीं जाने देता जिससे गर्माहट का एहसास होता है.
Credit: Reuters
यह ब्लेंकेट 'Foil Mylar' मटेरियल से बना होता है. इसका इस्तेमाल आप ठंड वाली जगह स्लीपिंग बैग के अंदर भी कर सकते हैं.
Credit: Reuters