कॉन्स्टेबल की कितनी सैलरी होती है? यहां निकली 19000+ वैकेंसी

20 March 2025

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर 19,838 रिक्तियां निकाली गई हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों के लिए छह हजार 717 पद आरक्षित हैं.

बिहार सिपाही भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जो 18 अप्रैल 2025 तक चलेंगे.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.govt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए.

हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-3 के तहत 21,700 बेसिक सैलरी मिलती है.

महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) आदि भत्तों को मिलाकर कुल वेतन ₹30,000 से ₹40,000 प्रति माह होता है. भर्ती की अधिक जानकारी नोटिफिकेश में चेक कर सकते हैं.