02 Dec 2024
पुलिस की नौकरी में डीजीपी, डीएसपी, एसपी, एएसपी एवं एसीपी के पद बहुत ही प्रसिद्ध हैं.
इन पदों पर नौकरी प्राप्त करने वालों को सम्मान, प्रसिद्धि के साथ ही बेहतर वेतन के साथ सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
क्या आप इन सभी पदों की फुलफॉर्म जानते हैं? आइए आपको बताते हैं.
डीएसपी यानी डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, पुलिस विभाग का एक अहम पद होता है. डीएसपी का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना, अपराध रोकना, अपराधियों पर कार्रवाई करना होता है.
डीजीपी यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस, पुलिस महानिदेशक का पद होता है. यह भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का सबसे बड़ा पद होता है.
पुलिस में एसपी यानी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, किसी ज़िले में पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है. एसपी, ज़िले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज़िम्मेदार होता है. एसपी के अंतर्गत ज़िले के सभी थाने आते हैं.
SDM जिलों को विभाजित करके सब डिविजन्स बनाए जाते है. पुलिस में एसडीएम यानी सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, ज़िले के उपखंड के लिए ज़िम्मेदार प्रशासनिक पद होता है.
एसडीएम, ज़िलाधिकारी (डीएम) के बाद पूरे ज़िले में दूसरे नंबर का रुतबा रखता है.
Pictures Credit: All Images are AI Generated