पोप की डेथ के बाद क्या उनके सिर पर हथोड़े से मारा जाता है?

23 Aug 2024

रोमन कैथोलिक चर्च के प्रमुख को पोप कहा जाता है. ईसाई धर्म में उनका काफी अहम स्थान है.

Credit: Pixabay

ये कहा जाता है कि जब रोम के बिशप यानी पोप का निधन हो जाता है तो उनके सिर पर हथोड़े से मारा जाता है.

Credit: Pixabay

तो जानते हैं क्या है सच्चाई? बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब पोप की मृत्यु हो जाती है तो उनके सिर पर चांदी के हथौड़े से तीन बार मारा जाता है. 

Credit: Pixabay

ये एक परंपरा है और ऐसा करते वक्त उनका नाम भी लिया जाता है. माना जाता है कि पोप की मृत्यु को कंफर्म करने के लिए ऐसा किया जाता है.

Credit: Pixabay

ये काम camerlengo करते हैं, जिन्हें पोप का उत्तराधिकारी भी कहा जा सकता है. हालांकि, इसे लेकर कई और कहानियां भी हैं.

Credit: Pixabay

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर जिस हथोड़े को दिखाया जाता है, वो पोप की डेथ कंफर्म के लिए इस्तेमाल नहीं होता.

Credit: Pixabay

उस हथोड़े का इस्तेमाल एक पवित्र दरवाजे के औपचारिक उद्घाटन के लिए किया गया था और हथोड़े से डेथ कंफर्म की कोई परंपरा नहीं है.

Credit: Pixabay

लेकिन, कई रिपोर्ट्स में यह स्पष्ट किया गया है कि तीन बार धीरे से हथोड़े से मारकर डेथ कंफर्म की जाती है.

Credit: Pixabay