21 Feb 2025
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली सरकार कैबिनेट की तस्वीर साफ हो गई है. प्रवेश वर्मा समेत छह नेताओं को मंत्री बनाया गया है.
पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को दिल्ली सरकार में PWD, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है
47 साल के प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब चार हजार से अधिक वोटों से मात दी थी.
प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. वे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
प्रवेश वर्मा की शादी स्वाति सिंह से हुई है, और वे एक बेटे और दो बेटियों के पिता हैं.
प्रवेश के पास BA और MBA की दो डिग्रियां हैं. उन्होंने एक बताया है कि जब उनके पिता MCD में निगम पार्षद थे उस टाइम हम पांचों भाई-बहन MCD के स्कूल में ही पढ़ते थे.
प्राइमरी के बाद उनकी स्कूलिंग आर.के. पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की.
हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली 1999 से इंटरनेशनल बिजनेस सब्जेक्ट में MBA किया.
साल 2013 में उन्होंने महरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को हराया था.
इसके बाद उन्होंने, 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोटों के अंतर से हराकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था.
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से था.
All Photo Credit: PTI