IIT-JEE या NEET? जानिए 12वीं के बाद जरूरी टिप्स

27 Nov 2023

कई स्टूडेंट्स 10वीं के बाद मैथ्स और बायो दोनों स्ट्रीम चुनते हैं. ऐसे में 12वीं के बाद उनके पास दो करियर ऑप्शन्स होते हैं. वो IIT-JEE देकर इंजीनियरिंग कर सकते हैं या फिर NEET की परीक्षा पास कर मेडिकल फील्ड में भी जा सकते हैं.   

क्या करें IIT-JEE या NEET

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए IIT का जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) क्वालीफाई करना जरूरी होता है और मेडिकल के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) क्वालीफाई करना अनिवार्य है. 

अगर आप JEE और NEET दोनों एग्जाम की साथ में तैयारी कर रहे हैं तो जान लीजिए कुछ जरूरी टिप्स, जो आपके कंफ्यूजन को पूरी तरह से दूर कर देगी.

दोनों परीक्षाओं की साथ में तैयारी करने के लिए पहले तो अपनी पढ़ाई का एक टाइम टेबल सेट करें. अपने समय को दो भागों में बांटे और फिर तैयारी में जुट जाएं. 

पढ़ाई के दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो इन चारों सब्जेक्ट को बराबर समय देना है. 

एग्जाम की तैयारी करने से पहले अपने स्टडी मटेरियल जैसे नोट्स और किताबों को इकट्ठा करके रख लें ताकि पढ़ाई करने में आसानी हो सके. 

JEE और NEET की तैयारी करने के लिए NCERT किताबें और ऑनलाइन स्टडी मटेरियल की मदद जरूर लें क्योंकि इससे आपका अधिकतर सिलेबस कवर हो जाएगा.

दोनों एग्जाम में सिर्फ एक विषय का फर्क है. JEE में मैथ्स पर फोकस होता है तो वहीं NEET में बायोलॉजी मुख्य विषय है. बाकी फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों में समान है.   

JEE और NEET की साथ में तैयारी करने के लिए दोनों एग्जाम के पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. दोनों में MCQ पूछे जाते हैं और प्रश्नों की संख्या भी अलग होती है. 

अगर आप भी JEE और NEET एग्जाम में अच्छे अंको के साथ पास होना चाहते हैं तो मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर्स को जरूर सॉल्व करें. ऐसा करने से आपकी परफॉर्मेंस में सुधार होगा. 

परीक्षा को लेकर अगर आपको कुछ कंफ्यूजन है तो आप अपने टीचर्स और एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं. एग्जाम से पहले नोट्स जरूर बनाएं. ऐसा करने से रिवीजन करने में आसानी होगी.