पोलैंड की करेंसी के सामने कितनी है भारतीय रुपये की वैल्यू?

21 Aug 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी के दौरे से भारत में भी पोलैंड, यूक्रेन की काफी चर्चा हो रही है.

Credit: AP

बता दें कि 45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा कर रहा है. उनसे पहले मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी.

Credit: AP

पोलैंड की चर्चा के बीच जानते हैं कि आखिर पौलेंड की करेंसी भारतीय रुपये से कितनी ज्यादा मजबूत है?

Credit: AP

पोलैंड की करेंसी का नाम ज्लॉटी है. इससे पहले 1919 तक यहां की करेंसी का नाम 'पोलिश मार्क' हुआ करता था.

Credit: Pixabay

अगर भारत से तुलना करें तो पौलेंड के सामने भारत की करेंसी रुपये की वैल्यू कम है, लेकिन डॉलर के मुकाबले सही है.

Credit: Pixabay

21 अगस्त की रेट के हिसाब से पौलैंड का 1 ज्लॉटी भारत के 21.77 रुपये के बराबर है. 

Credit: Pixabay

पोलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 25,000 है, जिसमें करीब 5,000 छात्र शामिल हैं.

Credit: Pixabay