aajtak.in
क्या आपके साथ कभी ऐसा होता है कि आपने कोई सपना देखा हो और आपकी अचनाक नींद खुल गई हो?
कई बार ऐसा होता है कि हमें सोते वक्त ऐसे सपने आते हैं जो हमें कंफ्यूज और बेचैन कर देते हैं.
ऐसे में लगता है कि बस इन सपनों का मतलब कोई हमें समझा दे. आज हम आपको एक ऐसे एक बहुत ही सामान्य सपने का मतलब बताने जा रहे हैं.
कई लोगों को सपने में मकड़ी दिखाई देती है. आइए जानते हैं साइकोलॉजी के मुताबिक, सपने में मकड़ी दिखने के क्या होते हैं मायने.
द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, सपने में मकड़ी दिखने का अर्थ हो सकता है कि जो व्यक्ति सपना देख रहा है, उसके जीवन में कोई व्यक्ति उसे मैन्यूपुलेट (चालाकी से अपनी बातों में फंसाना) करने की कोशिश कर रहा है.
सिंथिया रिचमंड (स्वप्न विशेषज्ञ) के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि जो व्यक्ति सपना देख रहा है, वो किसी को मैन्यूपुलेट करने की कोशिश कर रहा है.
रिचमंड की मानें तो अगर सपने में कोई जहरीली मकड़ी को दिखती है तो इसका मतलब हो सकता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को किसी घातक खतरे का डर सता रहा है.
अगर किसी व्यक्ति को मकड़ी से डर लगता है और उसे सपने में मकड़ी दिखाई देती है तो ये इस ओर इशारा हो सकता है कि सपना देखने वाले व्यक्ति को अपने उस डर पर काबू पाने की जरूरत है.