खाली बैठे बोर हो रहे हों और आपके सामने ऑप्टिकल इल्यूजन वाली कोई तस्वीर आ जाए तो अच्छा खासा टाइम पास हो जाता है.
इन तस्वीरों में कभी कुछ ढूंढना होता है तो कभी मिस्ट्री सॉल्व करनी होती है. कमाल की बात यह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन कई तस्वीरों से हमारी पर्सनैलिटी के बारे में भी पता चलता है.
एक तस्वीर में कई सारी चीजें होती हैं, लेकिन आपने जिस चीज पर पहले गौर किया उससे आपकी पर्सनैलिटी का अंदाजा हो जाता है. आइए देखते हैं कैसे-
आपके सामने एक तस्वीर है जिसमें ब्लैक स्कैच से एक आर्ट बनी हुई है. इस तस्वीर में काफी चीजें हैं, लेकिन सबसे पहले आपको क्या नजर आया.
इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको एक उदास चेहरा नजर आएगा और दूसरी बाल खोले हुए सर झुकाए बैठी लड़की. तस्वीर पर नजर डालते ही आपको क्या दिखा?
अगर आपको पहली नजर में काले बालों वाली लड़की नजर आए तो मतलब कि आप चीजों को अच्छी तरह परख लेते हैं. साथ ही आप खुद में रहने वाले इंट्रोवर्ट इंसान हैं.
अगर आपको कई सारे लोगों के साथ बिठा दिया जाए तो आप बहुत जल्दी थक जाएंगे. आपको Me-Time पसंद है.
अगर आपको सीधे एक चेहरा नोटिस किया है तो मतलब आप बड़ी चीजों को सुलझाने में दिलचस्पी नहीं रखते, आप सीधा सॉल्यूशन पर आने का सोच लेते हैं.
आप एक्सट्रोवर्ट इंसान हैं. आपको दोस्तों के साथ घूमना, फिरना, बातें करना पसंद है. आप लोगों से बातचीत करके परेशानी का हल निकालते हैं.
Picture Credit: Bright side Youtube