आपके फिंगरप्रिंट खोल सकते हैं आपकी पर्सनैलिटी में छिपे राज, यूं करें पहचान

29 Nov 2023

Credit: Freepik

द माइंड जनरल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, आपकी उंगलियों के प्रिंट यानी फिंगरप्रिंट्स की शेप भी बहुत कुछ कहती है.

Personality Test

Credit: Freepik

इसी के आधार पर आज हम आपको आपकी पर्सनैलिटी बताएंगे.

Personality Test

Credit: Freepik

अगर आपकी उंगलियों के प्रिंट Loop यानी गांठ या फंदे के आकार के हैं तो आप सर्वाइवर हैं. आपमें हील करने की क्षमता है. आप लचीले स्वाभाव के हैं. वहीं, आपको शांति की आवश्यकता है और आप कई बार अपना लाइफ पाथ बदल सकते हैं.

Loops

Credit: The Mind Journalk

अगर आपकी उंगलियों के प्रिंट Whirls यानी घुमावदार हैं तो आपको आजादी की जरूरत है. आप बहुत जल्दी किसी से प्रेरित हो जाते हैं. आप क्रिएटिव हो सकते हैं. आप आत्म केन्द्रित हैं और आपको एकांत की जरूरत है.

Whirls

Credit: The Mind Journalk

अगर आपके फिंगरप्रिंट में Arches हैं तो आप भरोसेमंद हैं. साधन संपन्न हैं और समाधान ढूंढना जानते हैं. हालांकि, आपका स्वभाव चीजों को जाने वाला नहीं है.

Arches

Credit: The Mind Journalk