13 Feb, 2023 By: aajtak.in

दफ्तर में ऐसे लोगों से बनाएं दूरी वर्ना खतरे में पड़ सकता है करियर!

हम हर रोज 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. इसलिए जरूरी होता है कि ये वक्त अच्छे से बिना किसी टेंशन के बीते. 

दफ्तर में आपके आसपास ही कुछ ऐसे लोग मौजूद होते हैं जिनकी संगत का आपके करियर पर भी बुरा असर पड़ सकता है. 

आइए जनाते हैं वर्क प्लेस पर कैसे करें उन लोगों की पहचान जिनकी संगत आपके लिए बन सकती है परेशानी. 

अगर आपके पास कई ऐसे लोग हैं जो जरूरत से ज्यादा बात करते हैं तो ऐसे लोगों से आपको सतर्क रहना चाहिए. 

बहुत बातचीत करने वालों के पास रहने से आप काम पर फोकस नहीं कर पाते और ऑफिस में आपकी छवि खराब होती है. 

आपको अपने ऑफिस में आसानी से ऐसे लोग दिख जाएंगे जो हर वक्त बस शिकायत करते रहते हैं. ऐसे लोग हर चीज में पहले नेगेटिविटी खोजते है. 

इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे लोगों की पहचान करें और इनसे दूरी बनाएं. दूसरों की नेगेटिव बातें लगातार सुनना आपको नुकसान पहुंचान सकती हैं.

ऐसे लोगों की पहचान करें जो काम के वक्त टालमटोल करते हैं. अगर आपको ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना भी पड़ रहा है तो बॉस को भी लूप में रखें. 

वर्क प्लेस पर टॉक्सिक साथी की एक पहचान ये भी होती है कि वो लगातार दूसरों की काबिलियत पर सवाल उठाता है. इनसे भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखें.