अगर अंधेरे से लगता है डर तो...पर्सनैलिटी में छिपे हैं ये राज!

aajtak.in

18 Sept 2023

आपको बच्चों से लेकर बड़ों तक कई लोग ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें अंधेरे से डर लगता है. 

अंधेरे से डरनेवालों के लिए अंग्रेजी में एक शब्द है-निक्टोफोबिया (Nyctophobia).

आइए जानते हैं जिन लोगों को अंधेरे से डर लगता है उनकी पर्सनैलिटी कैसी होती है.

psych2go के मुताबिक, अंधेरे से ज्यादा डर आपको ये सोचकर लगता है कि उस अंधेरेपन में क्या छिपा है. अंधेरा हमें अपने विचारों, यादों और भावनाओं के साथ अकेला छोड़ देता है.

इस वजह से कई लोगों को एंग्जाइटी शुरू हो जाती है. हालांकि, अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो मुमकिन है कि आपके पास रचनात्मक दृष्टि है और आपकी कल्पनाशक्ति भी बहुत तेज है.

इसी के साथ, आप खुद के भावों को दूसरे के सामने रखने में यकीन रखते हैं. आप काल्पनिक कहानियों और किस्सों से आकर्षित हो जाते हैं. 

किसी के साथ अन्याय होते देख आप काफी परेशान होते हैं. चाहे रियल लाइफ हो या कोई काल्पनिक कहानी, किसी के साथ भी अन्याय आपको परेशान करता है.