aajtak.in
आजकल ज्यादातर लोगों के पास मोबाइल फोन होता है. हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से अपने मोबाइल फोन को पकड़ता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल पकड़ने के तरीके से आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलते हैं. आइए जानते हैं आपकी पर्सनैलिटी के बारे में.
माइंड जर्नल के एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आप एक हाथ से फोन पकड़ते हैं तो मुमकिन है कि आप एक बेफिक्र और खुशमिजाज व्यक्ति हैं.
वहीं, आप अपने गोल्स को पूरा करने के लिए कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं. इस वजह से आपको करियर में सफलता मिलती है.
अगर आप इस तरह से अपना फोन इस्तेमाल करते हैं तो मुमकिन है कि आप हर काम को सतर्कता से करते हैं.
Credit: Credit name
आप रिस्क लेना पसंद नहीं करते हैं. आप उन लोगों में से हैं जो दूसरों के व्यवहार को आसानी से समझ लेते हैं. साथ ही, आप दूसरों की चिंता भी करते हैं.
आप किसी भी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हैं. आपको किसी भी तरह के बदलाव में एडजस्ट होने में समय नहीं लगता है.
किसी भी पार्टी में आप उन व्यक्तियों में से होते हैं जिनमें सबसे ज्यादा एंर्जी होती है. बच्चों के साथ आप बच्चे बन जाते हैं. वहीं, किसी गंभीर बातचीत में आप उसी तरीके से बात करते हैं.
अगर आप इस तरह से फोन को पकड़ते हैं तो ये पता चलता है कि आपके अनोखे आइडिया और जबरदस्त कल्पना लोगों को अक्सर इम्प्रेस करते हैं.
आप वैसे तो लोगों से बातचीत करने में सहज महसूस करते हैं, लेकिन फिर भी अपनी एंर्जी को बनाए रखने के लिए आप अकेले रहना पसंद करते हैं.