Byline: Aajtak.in
इंसान के हाथ या उसकी अंगुलियों का आकार भी शख्स के बारे में बताता है.
आज हम आपको छोटी अंगुली या पिंकी फिंगर के आकार के मुताबिक आपकी पर्सनैलिटी की पहचान बताएंगे.
अगर आपकी छोटी अंगुली उसके बराबर वाली अंगुली के टिप से छोटी है तो आपको अपनी भावनाओं को बयां करने में परेशानी का एहसास होता है.
अगर छोटी अंगुली उसके बराबर वाली अंगुली के टिप के बराबर है तो आप एक ऐसे व्यक्तित्व वाले हैं, जिसने अपने इंट्रोवर्ट और एक्सट्रोवर्ट गुणों के बीच संतुलन बनाने में महारत हासिल कर ली है.
अगर आपकी छोटी अंगुली उसके बराबर वाली अंगुली के टिप से बड़ी है तो आपमें एक एक्स्ट्रोवर्ट और मिलनसार व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक गुण हैं.