दिन के 24 घंटों में से आप 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. इसलिए आपके ऑफिस का माहौल कैसा है, इसका असर आपके जीवन पर पड़ता है.
अगर आपके ऑफिस का माहौल अच्छा है तो आप आसानी से अपने काम पर फोकस कर पाएंगे और आपकी पर्सनल लाइफ में भी कोई स्ट्रेस नहीं होगा.
हालांकि, अगर आपके वर्क प्लेस का माहौल अच्छा नहीं है तो मुमकिन है कि आप ज्यादा परेशान रहेंगे और अपनी पर्सनल लाइफ भी एंजॉय नहीं कर पाएंगे.
इसलिए जरूरी है कि आप एक अच्छे माहौल वाले ऑफिस में काम करें. आप अच्छे माहौल वाले ऑफिस में तभी काम कर सकेंगे जब आप इस चीज को समझेंगे कि बुरे माहौल की पहचान क्या है.
अगर आपके बॉस बात-बात पर लोगों को प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करते हैं तो एक पहचान है कि आपको वर्क प्लेस बदलने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा प्रतिस्पर्धा लोगों के बीच दरार लाती है.
कुछ वर्क प्लेस ऐसे होते हैं जहां आपको अपनी ग्रोथ का मौका ही नहीं मिलता. अगर आप भी ऐसी किसी जगह काम कर रहे हैं तो आपको नौकरी बदलने की जरूरत है.
अगर आप किसी ऐसे लीडर के साथ काम कर रहे हैं जो आपको किसी भी तरह के सुझाव या काम करने का बेहतर तरीका नहीं बता पाता है तो आप एक अच्छे वर्क प्लेस पर नहीं हैं.
वर्क प्लेस के बाद घर पर भी ऑफिस के काम का कल्चर बहुत आम हो चला है. हालांकि, ये एक सबसे बड़ी पहचान है खराब वर्क प्लेस की.