Psychologist और Psychiatris में आप भी होते हैं कंफ्यूज? जानिए सही अंतर

06 Nov 2023

शरीर के साथ-साथ मेंटल हेल्थ को ठीक रखना भी जरूरी है. तनाव, डिप्रेशन आदि का शिकार लोगों को काउंसलर या डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है.

Psychologist vs Psychiatris

Credit: Getty Images

कुछ लोग कहते हैं कि मनोचिकित्सक (Psychiatris) के पास जाना चाहिए तो कुछ लोग कहते हैं कि मनोवैज्ञानिक (Psychologist) के पास जाना चाहिए.

Credit: Getty Images

दोनों ही मानसिक स्वास्थय से जुड़े हुए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें अंतर क्या है? आइए क्लीयर करते हैं कन्फ्यूजन.

मनोविज्ञान का अर्थ होता है साइकोलॉजी. इसका डॉक्टर बनने के लिए एमएससी साइकोलॉजी की डिग्री हासिल करनी होती है.

Credit: Getty Images

अगर कोई सदमें में है, किसी दुख में है, तनाव और डिप्रेशन से परेशान है तो उसे मनोवैज्ञानिक (Psychologist) विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय तकनीकों का इस्तेमाल करके उसकी साइकोथैरिपी करता है.

इसमें लोगों के कार्यों और प्रतिक्रियाओं को प्रभावित करने वाली चीजों की जांच की जाती है या कहे कि इसमें मरीद की काउंसिलंग की जाती है.

Credit: Getty Images

साइकेट्रिस्ट को मनोचिकित्सक कहा जाता है. इसका डॉक्टर बनने के लिए बाकयदा पढ़ाई करके एमबीबीएस की डिग्री लेनी पड़ती है. यह मानसिक रोगियों को ठीक करते हैं और Psychiatrit  कहलाते हैं.

Credit: Getty Images

मनोवैज्ञानिक (Psychologist) मरीज की काउंसलिंग कर उसे अच्छे साइकेट्रिस्ट से दवा लेने का परामर्श अवश्य देता है.

साइकोलॉजिस्ट काउंसलिंग से लोगों की थेरेपी करता है, वहीं एक साइकेट्रिस्ट विशेषज्ञ एमबीबीएस डॉक्टर होते हैं, जो थेरेपी के साथ दवाइयां भी देते हैं.

Credit: Getty Images