आज के डिजिटल युग में हर कोई सोशल मीडिया इस्तेमाल करता है. युवाओं के बीच इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.
इंस्टा पर रील स्क्रॉल करते हुए समय कहां निकल जाता है, इसका अंदाजा भी नहीं लगता है.
स्क्रॉल का ये वक्त तब बढ़ जाता है जब आप अपनी प्रोफाइल पर कोई स्टोरी अपलोड करते हैं.
कई लोगों की आदत होती है कि वो इंस्टा पर स्टोरी अपलोड करने के बाद उसे बार-बार चेक करते रहते हैं.
क्या आपने सोचा है कि लोग ऐसा क्यों करते हैं? दरअसल, इसके पीछे पूरा का पूरा मनोविज्ञान छिपा हुआ है.
ऐसा लग सकता है कि लोग खुद की स्टोरी बार-बार इसलिए देखते हैं क्योंकि वो आत्ममुग्ध होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.
आप बार-बार इसलिए देखते हैं क्योंकि ये जानने में दिलचस्पी होती है कि आपकी स्टोरी किसने-किसने देख ली.
आप इस बात से इसका अंदाजा लगाते हैं कि कौन-कौन आपकी स्टोरी में दिलचस्पी ले रहा है. इससे आप ज्यादा कनेक्टेड महसूस करते हैं.
मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक, इसानों में दूसरे लोगों से जुड़ने और स्वीकार्य महसूस करना ही हमारी अंतर्निहित इच्छा होती है.
एक्सपर्ट का मानना है कि पुराने वक्त में किसी को जीवित रहने के लिए किसी ट्राइब का हिस्सा होना बेहद जरूरी होता था.
ठीक वैसे ही आज हमारे अंदर किसी ग्रुप या समुदाय में फिट होने की प्रबल इच्छा होती है, जिसके लिए हम कुछ खास प्रयोग करते हैं.
साइकोलॉजिस्ट का मानना है कि बार-बार खुद की इंस्टा स्टोरी देखना इशारा करता है कि आपमें आत्मविश्वास की कमी है. रिपोर्ट नीचे पढ़ें.