aajtak.in
कई बार हमें बहुत अजीब ख्वाब आते हैं. इतने अजीब कि हम उनके बारे में सोच-सोच के परेशान होते रहते हैं.
उनमें से ही एक सबसे अजीब है सपने में अपनी या किसी अपने की मौत देखना.
अक्सर जब ऐसा कोई सपना आता है तो हम डर जाते हैं. आइए जानते हैं साइकोलॉजी के हिसाब से क्या है इस सपने का मतलब.
द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, अगर आप सपने में खुद की मौत देखते हैं तो इसका मतलब हो सकता है कि आप एक नई शुरुआत की तलाश में हैं या आध्यात्मिक परिवर्तन से गुजर रहे हैं.
वहीं, अगर आप सपने में किसी अपने जान-पहचान या करीबी की मौत देखते हैं तो इसका मतलब हो सकता है कि यह व्यक्ति अब आपके जीवन का हिस्सा नहीं है, या आपमें उन कुछ विशेष गुणों की कमी है जो इस व्यक्ति में हैं.