मिठाइयां-चॉकलेट खाने के हैं शौकीन? पर्सनैलिटी में छिपे हैं ये राज

aajtak.in

18 Sept 2023

चॉकलेट, जलेबी, कुकीज़...ये सब सुनकर मुंह में पानी आ जाता है? अगर हां, तो मुमिकन है कि आप मीठा खाने के शौकीन हैं. 

अलग-अलग लोगों को अलग-अलग चीजें खाने का शौक होता है. कोई नमकीन खाना पसंद करता है, कोई तीखा तो कोई मीठा.

लेकिन क्या आप जानते हैं आपको क्या खाना पसंद है? इस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. 

psych2go के मुताबिक, अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं तो आप एक मिलनसार व्यक्ति हैं. 

आपके आसपास लोग रहना पसंद करते हैं. आप लोगों को खुश रखते हैं. 

वहीं, दूसरों की मदद के लिए आप बिना कुछ सोचे-समझे आगे आते हैं.