aajtak.in
कई लोगों को लग सकता है कि अगर सामने वाला व्यक्ति स्मार्ट है तो उसे किसी भी तरह की परेशानी या समस्या नहीं आती होगी.
साइकोलॉजिस्ट की मानें तो कुछ ऐसी परेशानियां होती हैं जो अक्सर स्मार्ट लोगों को ही झेलनी पड़ती हैं.
आज हम आपको ऐसी ही परेशानियों के बारे में बता रहे हैं.
psych2go की मानें तो जो लोग स्मार्ट होते हैं, वो अक्सर हर स्थिति का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करते हैं.
ऐसे लोग अक्सर खुद को इस आदत की वजह से परेशान पाते हैं. मान लीजिए आप ऐसे लोगों के सामने कोई एक वाक्य बोलते हैं.
ये लोग उस वाक्य का विश्लेषण कर उसके कई मायने निकाल लेते हैं और फिर बाद में खुद को इस वजह से परेशान पाते हैं.
एक रिसर्च के मुताबिक, जिन लोगों का आईक्यू ज्यादा होता है वो अक्सर स्ट्रेस की समस्या से जूझते हैं.
दरअसल, स्टडी में पाया गया है कि जिन लोगों का आईक्यू ज्यादा होता है, वो काफी हाइपर होते हैं. इस वजह से वो किसी भी स्थिति में हाइपर एक्टिव तरीके से रिएक्ट करते हैं.
अगर किसी परेशानी में होते हैं तो उसपर जरूरत से ज्यादा सोचते हैं जो उनके स्ट्रेस का कारण बनता है.
psych2go के मुताबिक, जो लोग स्मार्ट या इंटेलिजेंट होते हैं वो अक्सर खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं.
दरअसल, बचपन से ही इनके आसपास के लोग इनसे सफल होने की, कभी फेल न होने की उम्मीदें लगाते रहते हैं.
उन उम्मीदों को पूरा करते-करते एक वक्त ऐसा आता है कि इनकी खुद से भी उम्मीदें बढ़ जाती हैं. वहीं, जब कभी ये उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं तो काफी निराश और हताश हो जाते हैं.