नई नवेली दुल्हन के गेटअप में पेपर देने पहुंचा लड़का, ऐसे पकड़ा गया

09 Jan 2024

पंजाब के फरीदकोट की बाबा फरीद युनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेस में परीक्षा के दौरान चीटिंग का गजब मामला सामने आया है.

एक शख्स ने पर्चियां, फोन, कान में ब्लूटूथ लगाकर नहीं ब्लिक लड़की का वेश धारण करके एग्जाम देने की कोशिश की है. 

दरअसल, परीक्षा फाजिल्का के गांव ढाणी मुंशी राम निवासी परमजीत कौर पुत्री भजन लाल को देनी थी लेकिन परीक्षा कक्ष में लड़की के कपड़े पहनकर, मेकअप करके फाजिल्का निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र जगतार सिंह पहुंच गया.

रविवार को मल्टी परपज हेल्थ वर्कर के 806 पदों तथा अन्य 83 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. 

इसी दौरान फ़रीदकोट के कोटकपूरा शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में बने सेंटर में लड़का लड़की बनकर पेपर दे रहा था.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियो को शक हुआ और यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने बॉयोमीट्रिक डिवाइसि‍ की मदद से इसे पकड़ लिया है. पेपर में बैठने के लिए फर्जी वोटर कार्ड आधार कार्ड भी बनाऐ थे.

यूनिवर्सिटी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और उक्त युवक को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.