कितनी पढ़ी-लिखी हैं ईशा रिखी, बादशाह से शादी की खबरें

By Aajtak Education

02 अप्रैल 2023

सिंगर-रैपर बादशाह और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ईशा रिखी की शादी खबरें इन दिनों सुर्खियां बटौर रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह और ईशा अप्रैल में ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आइए जानते हैं कितनी पढ़ी-लिखी हैं ईशा रिखी और उनसे जुड़ी कुछ बातें.

ईशा रिखी का जन्म 09 सितंबर 1993 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. 

उनके पिता का नाम प्रदीप कुमार और माता का नाम पूनम रिखी है. ईशा के भाई का मानी रिखी और बहन का नाम रीमा रिची है. ईशा के पिता का देहांत तब हो गया जब वह छोटी थीं.

ईशा की स्कूलिंग चंडीगढ़ के ही शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से बैचलर डिग्री हासिल की है. 

परिवार ने हमेशा ईशा को सपोर्ट किया है. जब वह 12वीं क्लास में थी तब उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. इससे पहले उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म के साथ भी काम किया था. 

ईशा रिखी ने साल 2013 में सिप्पी गिल, सांवल गिल, ओम पुरी स्टारर मूवी Jatt Boys Putt Jattan De से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था. वे कई पंजाबी सुपस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं.

उन्होंने बीइंग ह्यूमन, अक्षय कुमार के साथ डॉलर, सोनम कपूर के साथ कोलगेट के विज्ञापन, अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वेलर्स जैसे कई ब्रांडों के लिए भी काम किया है. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम @isharikhi)