अल्लू अर्जुन के पास है ये डिग्री, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं पुष्पा के हीरो

08 March 2024

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हिट फिल्म पुष्पा के सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

आज अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है और आज ही उनकी फिल्म 'पुष्पा: द रूल' का टीजर रिलीज हुआ है, फैंस अब बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1982 को चेन्नई में हुआ था. आज उनका 42वां जन्मदिन है.

अल्लू अर्जुन एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की है.

स्कूल के दिनों में एक्टिंग के साथ-साथ अल्लू मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक्स में विशेष रुचि रखते थे.

स्कूल के बाद अल्लू आगे की पढ़ाई के लिए चेन्नई से हैदराबाद चले गए थे. हैदराबाद आकर उन्होंने कॉलेज में एडमिशन लिया था.

अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में स्थित एमएसआर कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की है.

अल्लू ने 2003 में फिल्म गंगोत्री के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2004 फिल्म आर्य में अभिनय किया, जिसके लिए उन्होंने नंदी स्पेशल जूरी अवार्ड मिला था.