कतर में 'अमीर' कोई पोस्ट है? जानें क्यों शेख तमीम के नाम के आगे लिखा जाता है

18February 2025

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं.

Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के भारत पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

Credit: PTI

यहां अमीर शेख तमीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अलग-अलग मुलाकात करेंगे.

Credit: PTI

अमीर शेख तमीम हमद अल-थानी के भारत दौरे की काफी चर्चा हो रही है. इसी दौरान ये सवाल भी उठा है कि उनके नाम के आगे 'अमीर' शब्द का क्या मतलब होता है?

Credit: PTI

क्या यह कतर का कोई ऑफिशियल पोस्ट होता है, या फिर यह उनका टाइटल है? बता दें कि इसका मतलब और इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है.   

Credit: PTI

इस्लामी इतिहास में, अमीर शब्द का प्रयोग उन शासकों और सैन्य नेताओं के लिए किया जाता था जो किसी क्षेत्र या सेना का नेतृत्व करते थे.

Credit: PTI

खाड़ी देशों में 'अमीर' का अर्थ आज भी राजकुमार या शासक होता है, जैसे कतर के शासक को 'अमीर' कहा जाता है.

Credit: PTI

वहीं मिडिल ईस्ट के राजनीतिक मामलों के जानकार कमर आगा ने बताया कि अमीर सिर्फ कुछ देशों के जो बादशाह होते हैं वही अपने नाम के आगे लगाते हैं.

Credit: PTI

कतर, कुवैत जैसे कुछ देश हैं, जहां के बादशाह अपने नाम के आगे अमीर लगाते हैं. इसका अर्थ ही होता राजा या शासक. यानी पूरे देश में सिर्फ एक ही शख्स अपने नाम के आगे अमीर लगा सकते हैं.  

Credit: PTI

इसी तरह कई अरब देशों के शासक अपने नाम के आगे सुल्तान, किंग जैसे टाइटल का इस्तेमाल करते हैं.

Credit: PTI