रोज स्कैन करते हैं QR कोड लेकिन क्या इसकी फुलफॉर्म पता है? 

15 Jan 2025

रोजमर्रा की जिंदगी में अब क्यूआर कोड का इस्तेमाल आम हो गया है. आजकल हर दुकान पर क्यूआर कोड होता है और लोग क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करते हैं.

अगर आप भी क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, तो क्या आपको इसकी फुलफॉर्म पता है? आइए आपको बताते हैं.

क्यूआर कोड का फ़ुल फ़ॉर्म है - क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response Code).

यह एक तरह का मैट्रिक्स बारकोड है. इसे जापान की कंपनी डेंसो वेव ने 1994 में बनाया था.

यह मशीन-रीडेबल लेबल होता है, जिसे कंप्यूटर आसानी से समझ सकता है.

आपको QR Code में बारकोड की तरह लाइनें नहीं बल्कि ढेर सारे डॉट्स दिखाई देंगे.

यह QR Code दो प्रकार के होते हैं, इनमें पहला होता है स्टैटिक QR Code और दूसरा होता है डायनमिक QR Code.

स्टैटिक QR Code स्थिर होता है, यानि इसे एक बार जनरेट कर दिया गया तो इसे बदला नहीं जा सकता.

जबकि, डायनमिक QR Codeमें मौजूद जानकारी को बार बार अपडेट किया जा सकता है.

Pictures Credit: Pixabay