एशिया में भारत की इन 10 यूनिवर्सिटीज का दबदबा

09 Nov 2024

देश-दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी करने वाली क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वेबसाइट ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 की लिस्ट जारी कर दी है.

QS द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 984 यूनिवर्सिटीज में भारत के कुल 22 संस्थान शामिल हैं. यहां देखें एशिया में भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज कौन-सी हैं-

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD) को एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 44वां स्थान मिला है.

आईआईटी दिल्ली के बाद आईआईटी बॉम्बे एशिया की टॉप 50 यूनिवर्सिटीज में जगह बना पाई. इसे 48वीं रैंक मिली है.

QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत का तीसरा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) है, जिसे 56वीं रैंक मिली है.

एशिया रैंकिंग जगह बनाने वाला चौथा भारतीय संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT-KGP) है, इसे रैंक 60 मिली है.

62वीं रैंक के साथ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु(IISc) एशिया में पांचवां भारतीय संस्थान है.

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IITK) इस लिस्ट 67वीं रैंक साथ छठवें पायदान पर है.

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IITG) 104 रैंक के साथ भारत का 7वां स्थान है.

 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की (IITR) 108 रैंक के साथ 8वें और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) 150वीं रैंक के साथ 9वीं स्थान पर है.