क्या आपके अंदर हैं पैदाइशी लीडर की खूबियां? इन 5 आदतों से करें पहचान

25 Oct 2023

Byline: Aajtak.in

बात चाहे स्कूल की हो, घर की हो या किसी वर्क प्लेस की...आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग आते ही छा जाते हैं और लोगों के दिमाग के बस जाते हैं. 

वो बहुत जल्दी किसी भी काम को अपने कब्जे में ले लेते हैं यानी जिम्मेदारी संभाल लेते हैं. आज हम ऐसे लोगों की खास बातें बताएंगे जो इन्हें दूसरे लोगों से अलग करती हैं.

ये लोग ज्यादा और ध्यान से सुनने वाले होते हैं क्योंकि कहीं भी अपनी जगह बनाने और लीडर बनने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि वहां के माहौल को समझा जाए और ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको सुनना जरूरी है.

ज्यादा सुनना फिर बोलना

सवाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप किसी भी चीज को सुन और समझ पाए हैं तभी उससे जुड़ा सवाल आपके दिमाग में आ सकता है. ऐसे में पैदाइशी लीडर की काबीलियत रखने वाले लोग सवाल करने से परहेज नहीं करते.

बेतुके सवाल करना

सवाल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप किसी भी चीज को सुन और समझ पाए हैं तभी उससे जुड़ा सवाल आपके दिमाग में आ सकता है. ऐसे में पैदाइशी लीडर की काबीलियत रखने वाले लोग सवाल करने से परहेज नहीं करते.

अच्छी कम्युनिकेशन स्किल

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग आइडिया देने या काम करने के लिए तो तेजी से आगे आ जाते हैं लेकिन अगर इसमें कोई कमी पेशी हो जाए तो लोग एकदम पीछे हट जाते हैं और दूसरों पर इल्जाम लगाने लगते हैं लेकिन बॉर्न लीडर्स अपने काम की जिम्मेदारी लेना जानते हैं.

अपने काम की जिम्मेदारी लेना

आपने ऐसे भी लोग देखे होंगे, जो लोग कुछ भी नया करने के नाम पर बहाने और परेशानियां खोजने लगते हैं जिससे काम की शुरुआत से पहले ही उसे खत्म किया जा सके लेकिन बॉर्न लीडर्स ऐसा नहीं सोचते.

चुनौतियों के बीच अवसर