09 March 2023 By: Aajtak.in

अच्छे टीम लीडर में होती हैं ये क्वालिटी, आपमें कितनी? 

Heading 3

किसी भी टीम को चलाने के लिए एक टीम लीडर को चुना जाता है. टीम कैसा परफॉर्म करेगी, अपना काम कैसे करेगी, ये सब बहुत हद तक टीम लीडर पर निर्भर होता है. 

अगर आप एक अच्छे टीम लीडर हैं तो आपको टीम को बहुत ज्यादा रोकना या टोकना नहीं पड़ेगा, आपकी टीम खुद से ही अपना 100 % देगी. आइए जानते हैं एक अच्छे टीम लीडर की क्वालिटीज़. 

अगर आप लोगों का चेहरा देखकर ये समझ जाते हैं कि आपके किसी भी टीम मेंबर को कोई बात परेशान तो नहीं कर रही तो आप वाकई एक अच्छे टीम लीडर हैं. 

लोगों के चेहरे पढ़ने की काबिलियत

अगर आपके टीम के लोग आप पर भरोसा कर पा रहे हैं तो आप एक अच्छे टीम लीडर हैं. एक अच्छे टीम लीडर की निशानी होती है कि अगर उनसे टीम का कोई व्यक्ति बात शेयर कर रहा है तो वो आपकी बात को इधर से उधर नहीं करते. 

किसी को भी अंहकारी व्यक्ति पसंद नहीं आते. खासकर अगर आप किसी टीम को लीड कर रहे हैं और आपके अंदर अंहकार है तो मुमकिन है कि आपकी टीम के लोग ही आपको पसंद नहीं करेंगे.

कई बार आपकी टीम अच्छा परफॉर्म करेगी तो कई बार निराशा हाथ लगेगी, लेकिन एक अच्छा टीम लीडर वही है जो निराशा के वक्त भी टीम को पॉजिटिव रख सके. आप पॉजिटिव रहेंगे तभी आपकी टीम भी मोटिवेडेट रहेगी.