सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जो किसी की भी आंखों को धोखा दे जाएं. ये तस्वीरें ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें होती हैं.
इन तस्वीरों के जरिए आपको तरह-तरह के गेम्स और क्विज खेलने को भी मिलते हैं.
इन तस्वीरों में आपको या तो गलतियां खोजनी होती हैं या तस्वीरों में छिपी चीजें.
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं. तो चलिए, देखिए अगली स्लाइड.
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको बहुत सारे हरे-भरे पेड़ नजर आ रहे होंगे. इन्हीं पेड़ों के बीच एक गिरगिट कहीं छिपा हुआ है.
आपको 10 सेकेंड में उस गिरगिट को खोजकर चैलेंज पूरा करना है. क्या आप कर पाएंगे? चलिए एक बार फिर कोशिश करके देखिए.
क्या आपने 10 सेकंड में खोज लिया गिरगिट? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. अगर नहीं, तो लाल घेरे में उसे देख सकते हैं.