राहुल गांधी या प्रियंका, जानिए किसके पास हैं ज्‍यादा ड‍िग्र‍ियां

By Aajtak.Education

01 March 2023

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था जबकि प्रियंका गांधी का जन्‍म 12 जनवरी 1972 को हुआ था. 

प्रियंका ने शुरुआती पढ़ाई मॉडर्न स्‍कूल दिल्‍ली से की है. राहुल गांधी भी बचपन में इसी स्‍कूल में पढ़ते थे लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें दून स्‍कूल भेज दिया गया था.

प्रियंका ने स्‍कूली पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान की पढ़ाई की है. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री हासिल की. वहीं राहुल गांधी ने एमफिल किया है.

राहुल ने 1984 में इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद मॉडर्न स्‍कूल को छोड़कर दून स्‍कूल में एडमिशन लिया था. 

फिर साल 1989 में राहुल गांधी ने दिल्ली के St Stephen's College में एडमिशन लिया, लेकिन यहां भी सुरक्षा कारणों से उन्हें यहां पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए. साल 1990 में Harvard University में एडमिशन लिया था.

लेकिन एक साल बाद 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद सिक्योरिटी रीजन के चलते यहां भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 

हार्वर्ड से पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने 1991 से 1994 तक फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज में पढ़ाई की और आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूरा किया. 

साल 1995 में University of Cambridge के Trinity College से एमफिल की डिग्री हासिल की.