04 Oct 2024
रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रेलवे ने 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अप्रेंटिस के कुल 5066 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
आरआरसी डब्ल्यूआर के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आरआसी पश्चिम रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – rrc-wr.com.
इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए किसी मान्या प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही जरूरी है कि दसवीं में उनके काम से कम 50% अंक हो. तीसरी पात्रता ये है कि कैंडिडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए एज लिमिट 15 से 24 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है. इस समय सीमा के भीतर ही बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें.
सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है. मेरिट के बेसिस पर उनका चयन किया जाएगा.
दसवीं के अंक और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और उसके आधार पर कैंडिडेट का सेलेक्शन होगा.