07 Nov 2024
हर तरफ सूली पर लटके लोग, तारों पर उल्टी लटकी बाइकें और खुद के तलवार चुभाए हुए लोग... ये नजारा राजस्थान के एक गांव का है.
Credit: Social Media
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर ये लोग ये क्या कर रहे हैं और ऐसा क्यों कर रहे हैं.
Credit: Social Media
दरअसल, ये नजारा राजस्थान के बूंदी जिले के ठीकरदा और बड़ोदिया गांव का है. ऐसा लोग एक फेस्टिवल के दौरान करते हैं और ये अनोखा कल्चर है.
Credit: Social Media
सरकारी वेबसाइट के अनुसार, ये भैया दूज के दिन होता है, जिसे धीचकड़ा पर्व (घास भेरू महोत्सव) कहा जाता है.
Credit: Social Media
इस दौरान गांव में अनोखी झांकियां निकाली जाती है और लोग अलग अलग हैरतअंगेज जादुई करतब करते हैं.
Credit: Social Media
जैसे लोग सूली पर लटके रहते हैं, बाइक टांगते हैं, कांच पर डांस करते हैं और एक गिलास पर ट्रक तक खड़ा कर देते हैं.
Credit: Social Media
इसके साथ ही यहां लोक देवता घास भैरों की सवारी निकाली जाती है, जिसमें बैलों द्वारा घास भैरों सवारी को पिहर से ससुराल तक ले जाया जाता है.
Credit: Social Media
इस फेस्टिवल को देखने के लिए अलग अलग जगहों से लोग आते हैं और देसी-विदेशी पर्यटक यहां घूमते नजर आते हैं.
Credit: Social Media