क्या आर्टिसियन कुएं से निकली थी जैसलमेर की जलधारा, आखिर ये कौन सा कुआं है?

03 Jan 2025

जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में बीते दिनों ट्यूबवेल की बोरिंग के दौरान ट्रक के साथ मशीन जमीन में समा गई थी.

जमीन से निकलने वाला पानी कई दिनों तक फूटता रहा. इसकी वजह को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.

कुछ लोग मानते हैं कि इसका कारण आर्टिसियन कुआं हो सकता है, लेकिन आर्टिसियन होता क्या है? आइए समझते हैं.

आर्टिसियन कुआं अपनी अनोखी क्षमता के कारण आकर्षक होता है, क्योंकि यह बिना किसी पंप के पानी को जमीन से निकालकर सतह पर ले आता है.

इन कुओं का नाम फ्रांस के आर्टोइस क्षेत्र से लिया गया है, जहां इस तरह की घटनाएं काफी हो चुकी हैं.

आर्टिसियन कुएं पानी, मिट्टी और चट्टान के बीच लगने वाले फोर्स के जरिए बनते हैं और इसी फोर्स की वजह से पानी बिना किसी मशीन के जमीन से बाहर आता है.

सबसे पहले मिट्टी या पत्थर के बीच बहने वाला पानी जमीन के अंदर एक जगह इकट्ठा हो जाता है. जैसे-जैसे पानी बढ़ता है, दबाव भी बढ़ता है.

अगर उसी जगह पर कोई गड्ढा या कुआं खोद दिया जाए तो दबाव पानी को ऊपर की ओर धकेलता है.

अगर दबाव ज्यादा है, तो पानी बाहर निकलकर पहले गड्ढे में इकट्ठा होता रहता है और जब गड्ढा भर जाता है तो यह पानी चारों ओर फैलने लगता है.

बाहर निकलने के बाद जिस गड्ढे में दबाव के कारण पानी भरना शुरू होता है, उसे आर्टिसियन कुआं कहा जाता है.

अगर दबाव कम है, तो पानी सिर्फ कुएं तक ही सीमित रहता है, और यह बाहर निकलकर पूरे क्षेत्र में नहीं फैलता है.