28 Jan 2025
c
जब भी हम कभी घर से बाहर जाते हैं तो ठहरने के लिए हमें होटल बुक करना होता है और अच्छा होटल बुक करने के लिए काफी रुपये खर्च करने होते हैं.
वहीं, राजस्थान में एक जगह ऐसी भी है जहां ठहरने के लिए आपको सिर्फ एक रुपये खर्च करना होगा.
सिर्फ एक रुपये खर्च करने पर आपको VIP रूम में ठहरने की सुविधा मिल जाएगी. इसमें आपको एक रूम मिलेगा जिसमें तीन लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि राजस्थान में एक ऐसी जगह है, जहां पर मात्र एक रुपये में रुकने की VIP व्यवस्था है.
वीडियो में बताया गया कि एक रुपये का ये VIP रुम राजस्थान के नागौर ( जोधपुर रोड) में स्थित है, ये रूम विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय में मौजूद है.
इस रूम में एक किंग साइज डबल बेड और एक सिंगल बेड होता है. कमरे में अच्छी सफाई, AC, बाथरूम में गीजर, तौलिया और एक साबुन दिया जाएगा.