31 Jan 2025
Credit: Sansad.in
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके दिमाग ये सवाल जरूर आता होगा कि संसद में नौकरी कैसे लगती है?
लोकसभा में टेक्निकल, नॉन टेक्निकल और ट्रांसलेटर, रिसर्च, कंसल्टेंट इंटरप्रेटर , एडवाइजर, मीडिया मार्केटिंग, सीनियर कंटेट राइटर, मीडिया एनालिस्टिस, जूनियर कंटेट राइटर और मैनेजर के पदों पर भर्ती निकलती है.
अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन और एक्सपिरियंस की जरुरत होती है.
कई बार कई पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का प्रमोशन किया जाता है और कई बार कुछ पोस्ट के लिए रिटायर लोगों की भी भर्ती की जाती है.
अगर आप संसद में ट्रांसलेटर के पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अन्य किसी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
इसके साथ ही आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
इसके लिए शॉर्टहैंड टेस्ट, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाता है.
उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में पास होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
संसद में समय-समय पर भर्ती निकलती है. यहां बताई गई नौकरियों के लिए sansad.in या www.loksabha.nic.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाता है.