होटल में खाना नहीं, लेकिन ले जाने की छूट! UAE में रमजान के दौरान बदल जाते हैं ये नियम

19 Feb 2025

Credit: Pexel

रमजान शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और दुनिया के कई मुस्लिम देशों में इस दौरान नियमों में सख्ती बढ़ जाती है.

Credit: Pexel

आमतौर पर, दिन के वक्त रेस्टोरेंट बंद रहते हैं या उनके सामने पर्दा डाल दिया जाता है ताकि रोजेदारों की भावनाओं का सम्मान किया जा सके. लेकिन UAE अब ऐसे नियमों में थोड़ी उदारता दिखा रहा है.

Credit: Pexel

यूएई का शहर शारजाह इस बार रमज़ान के दौरान फूड आउटलेट्स को दिन में भी खाना बनाने की इजाजत दे रहा है.

Credit: Pexel

गल्फ न्यूज के मुताबिक, हाल ही में जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट्स और कैफेटेरिया अब दिन में भोजन तैयार कर सकेंगे, लेकिन ग्राहकों को डाइन-इन की अनुमति नहीं होगी.

Credit: Pexel

शारजाह सिटी म्यूनिसिपैलिटी ने सोमवार को ऐलान किया कि रेस्टोरेंट्स, कैफेटेरिया और मिठाई की दुकानों को स्पेशल परमिट लेकर दिन में भी खाना तैयार करने और बेचने की अनुमति होगी.

Credit: Pexel

वहीं रमजान में  इफ्तार से पहले दुकान के बाहर खाना डिस्प्ले करने के भी इजाजत होगी.यह परमिट सभी रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग मॉल्स के फूड आउटलेट्स और बिक्री केंद्रों के लिए होगा.

Credit: Pexel

ग्राहक को अंदर बैठाकर खिलाने की अनुमति नहीं होगी, खाना सिर्फ बाहर भेजा जा सकता है. सिर्फ किचन के अंदर ही खाना बनाने और पकाने की इजाजत होगी.

Credit: Pexel

रमजान में UAE में कई बदलाव होते हैं, पहला बदलाव दुबई के कार्य घंटों से जुड़ा है. इस पवित्र महीने में कर्मचारियों के दैनिक कार्य घंटे दो घंटे कम हो जाते हैं.

Credit: Pexel

ये नियम सभी कर्मचारियों पर लागू होती है, भले ही कर्मचारी मुस्लिम हों या रोजा रखते हों या ना रखते हों.

Credit: Pexel

UAE में रमजान के दौरान स्कूलों को भी रियायत दी गई है. सरकारी सर्कुलर के अनुसार, प्राइवेट स्कूलों को अधिकतम पांच घंटे संचालित करने के निर्देश हैं. साथ ही, जुमे की नमाज के कारण सभी स्कूल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बंद होने चाहिए.

Credit: Pexel

रमजान में दुबई मेट्रो और बसों की सेवाएं बढ़ा दी जाती है. मेट्रो देर रात तक चलती है, बसें इफ्तार-सहरी के अनुसार चलती हैं.

Credit: Pexel

रमजान में UAE में कई जगहों पर शराब पर पाबंदी होती है, सार्वजनिक रूप से पीना भी प्रतिबंधित रहता है. हालांकि, दुबई ने पर्यटकों के लिए इस नियम में कई रियायतें दी हैं.

Credit: Pexel