05 March 2025
कन्नड़ और तमिल फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उन्हें डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया.
जब वह दुबई से भारत लौटर रही थीं तब उनकी जैकेट से 14.2Kg सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई है.
मॉडल और साउथ इंडियन एक्टर रान्या राव का जन्म 28 मई 1993 को चिक्कमगलुरु, कर्नाटक में हुआ था.
वे कर्नाटक के सीनियर IPS ऑफिसर के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. राव कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
रान्या राव उन हस्तियों में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइव प्राइवेट रखते हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने चार महीने पहले पब और माइक्रोब्रूवरी डिजाइन करने के लिए मशहूर आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से शादी की थी.
रान्या की स्कूलिंग कोडागु से हुई है. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया था.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, रान्या ने एक्टिंग के लिए इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और मुंबई जाकर किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया.
रान्या राव ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और फिल्मों में एक्टिंग से पहले कई विज्ञापनों में दिखाई दीं.
"माणिक्य (2014)", "वाघा (2016)" और "पटकी (2-017)" जैसी फिल्मों में रान्या राव की एक्टिंग को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा है. वह साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख हस्तियों में से एक हैं.
All Photo Credit: FB Id @Ranya Rao