19 Dec 2024
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस बात की घोषणा कर दी.
आइए जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले अश्विन क्या किया करते थे और उन्होंने कहा से पढ़ाई की है.
38 वर्षीय आर अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए. वह टेस्ट मैच में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 619 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं.
17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में जन्मे आर अश्विन की स्कूलिंग पद्म शेषाद्रि बाभवन में शुरू हुई.
इसके बाद हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए उन्होंने सेंट बेडे स्कूल में दाखिला लिया.
आर अश्विन ने इंटरमीडिएट के बाद चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.
अगर अश्विन क्रिकेट की दुनिया में कदम नहीं रखते तो यकीनन आईटी में जॉब कर रहे होते.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर अश्विन के पिता रामचंद्रन भी तेज गेंदबाज थे. वह क्लब लेवल क्रिकेट खेला करते थे.
आर अश्विन ने भी अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर बनने का सोचा और इसलिए उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद पूरा समय अपने खेल को देने का फैसला किया.