19 Dec 2024
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और इस बात की घोषणा कर दी.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आर अश्विन को बीसीसीआई की तरफ से पेंशन के रूप में तय रकम दी जाएगी.
आइए जानते हैं पेंशन के रूप में उन्हें हर महीने कितना पैसा दिया जाएगा.
बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों की मासिक पेंशन में 1 जून 2022 से बढ़ोतरी की घोषणा की थी.
मौजूदा नीति के अनुसार, 2003-04 सत्र के अंत तक 25 से 49 मैच खेलने वाले सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को 15,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं, लेकिन अब उन्हें 30,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
इससे पहले, 2003-04 सत्र के अंत तक 50 से 74 मैच और 75 या उससे अधिक मैच खेलने वालों को क्रमशः 22,500 रुपये और 30,000 रुपये मिलते थे.
लेकिन संशोधित ढांचे के अनुसार, उन पूर्व खिलाड़ियों को क्रमशः 45,000 रुपये और 52,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे.
2015 में बीसीसीआई ने कहा था कि 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए और 25 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले सभी टेस्ट क्रिकेटरों को 50,000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.
लेकिन नई नीति के अनुसार अब यह राशि 50 हजार से बढ़ाकर 70,000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है.