RAW एजेंट्स लेते हैं 'क्रावमगा' की ट्रेनिंग, फिर वो तोड़ सकते हैं किसी के भी हाथ-पैर!

27 Sep 2024

इजरायल और लेबनान की जंग में खतरनाक खुफिया एजेंसियों की काफी बात हो रही है, जिसमें भारत की RAW भी शामिल है.

Credit: Pixabay

ये तो आप जानते हैं कि रॉ के खुफिया एजेंट्स को खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी है. 

Credit: Pixabay

कई रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि रॉ के एजेंट्स को क्रावमगा की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे उनकी सेल्फ डिफेंस की स्किल बढ़ जाती है. 

Credit: Pixabay

क्या है क्रावमगा? क्रावमगा एक तरह की मार्शल आर्ट है और ये इजरायल की खास ट्रेनिंग होती है. इससे वे कॉन्टेक्ट कॉम्बैट में दुश्मन का आसानी से सामना कर सकते हैं. 

Credit: Pixabay

यानी अगर मान लीजिए कभी किसी एजेंट से बिना किसी हथियार के लड़ाई हो जाती है तो उन्हें इस क्रावमगा ट्रेनिंग से काफी मदद मिलती है. 

Credit: Pixabay

इजरायल की डिफेंस फोर्स में भी इसे सिखाया जाता है. इसे कॉन्टैक्ट कॉम्बैट को ही हिब्रू भाषा में क्रावमगा कहा जाता है. 

Credit: Pixabay

क्रावमगा के साथ ही रॉ के एजेंट को जासूसी से जुड़ी हुई भी कई ट्रेनिंग दी जाती है. सिखाया जाता है कि कभी पकड़े जाएं तो कैसे बचकर आना है. 

Credit: Pixabay