सोशल मीडिया पर Red Flag और Green Flag पार्टनर की रील्स काफी वायरल हो रही हैं.
अगर आपका पार्टनर अच्छा है तो उसे Green Flag दे दिया जाता हैं. वहीं, अगर आपका पार्टनर सपोर्टिव नहीं है तो उसे Red Flag दे दिया जाता है.
हालांकि यह सिर्फ पार्टनर के साथ नहीं है, रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग टैग किसी भी रिलेशनशिप में दिया जा सकता है. हावर्ड बिजनेस स्कूल ने यह स्टडी अपनी कंपनी के कर्मचारियों के ऊपर की थी.
स्टडी में उन्होंने पता लगाया था कि कौन-से कर्मचारी कंपनी और कलीग्स के लिए ग्रीन फ्लैग हैं और कौन-से रेड फ्लैग यानी जो सही नहीं है. सोशल मीडिया पर यह फ्लैग पार्टनर को लेकर दिए जा रहे हैं.
आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर ट्रेंड के मुताबिक क्या है रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग पार्टनर का क्या मतलब है-
Credit: sambuchalul Instagram
अगर आपके पार्टनर दयालु स्वभाव का है, आपके गोल्स को सपोर्ट करता है, अपनी जिम्मदारी को समझता है तो मतलब वह ग्रीन फ्लैग है.
साथ ही अगर वह आपसे हर मसले को सुलझाने के लिए बात करना पसंद करे, आपके ऊपर भरोसा करे जो दोनों की जिंदगी के दायरों को समझे तो वह green flag कहलाएगा या कहलाएगी.
अगर आपका पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर आपसे झूठ बोलता है, आपको सपोर्ट करने के साथ-साथ कई बार नीचा भी दिखाता है, झगड़े, लड़ाई या किसी मुद्दे को वह सुलझाने की कोशिश नहीं करता तो मतलब वह रेड फ्लैग है.
आप अपनी लाइफ में किसी से दोस्ती रखना चाहते हैं तो Green Flag और Red Flag टेस्ट ले सकते हैं.