जानिए कितने-पढ़े लिखे हैं रिलायंस Jio के चीफ आकाश अंबानी
By: Aajtak Education
25 February 2023
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चीफ मुकेश अंबानी के 30 वर्षीय बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इंफोकॉम यानी टेलीकॉम कंपनी के अध्यक्ष हैं.
इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
आकाश अंबनी का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. आकाश ने अपनी स्कूलिंग, मुंबई के कैंपियन स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.
यह स्कूल (धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल) देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने पिता की याद में मुंबई में खोला था.
एक इंटरव्यू में आकाश ने बताया था कि उन्हें तब तक यह नहीं पता था कि उनका परिवार कितना अमीर था जब तक 11वीं क्लास में उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज पर एक निबंध लिखने के लिए नहीं कहा गया.
इस स्कूल में ज्यादातर सेलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ने आते हैं. साल 2003 में इस स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब भी मिल था.
उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, प्रोविडेंस, रोड आइलैंड से अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री हासिल की है.
जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को दिया जाता है.