25 Jan 2024
26 जनवरी 1950 हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, इस दिन भारतीय संविधान हुआ और भारत एक गणराज्य बना. आइये जानते हैं संविधान से जुड़ी 10 बातें.
1. आजादी से एक साल पहले ही 9 दिसंबर 1946 को तय हो गया था कि भारत का अपना संविधान होगा. इसके लिए संविधान सभा बनाई गई थी. इस सभा में कुल 284 सदस्य थे, जिनमें से 15 महिलाएं थीं.
2. 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान के उस प्रारूप को स्वीकार किया, जिसे डॉ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में ड्राफ्टिंग कमेटी ने तैयार किया था. इसी रूप में संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और भारत एक गणराज्य बना.
3. दो साल ग्यारह महीने और 18 दिन तक चली संविधान सभा की बैठक के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को मंजूरी दी थी. इस दिन को हर साल संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.
4. 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत गणतंत्र बन गया था और ठीक 6 मिनट बाद यानी 10 बजकर 24 मिनट बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
5. भारतीय संविधान की मूल कॉपी को प्रेम बिहारी नारायण रायज़ादा (भारतीय कैलीग्राफर) ने इटैलिक स्टाइल राइटिंग में हाथ से लिखा (handwritten) था. जोकि दुनिया का सबसे लंबा संविधान है.
6. भारतीय संविधान मूल रूप से हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में लिखा गया था.
7. भारती संविधान को ‘Bag of Borrowings’ भी कहा जाता है. क्योंकि इसके ज्यादातर प्रावधान अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, सोवियत संघ, आयरलैंड समेत अन्य देशों के संविधानों से प्रेरित हैं.
8. अंतिम रूप मिलने से पहले भारतीय संविधान के पहले ड्राफ्ट में करीब 2000 संशोधन किए गए थे और 1950 से अब तक इसमें 105 संशोधन किए गए हैं.
9. भारत के संविधान की प्रस्तावना में दो शब्द सेक्युलर और सोशलिस्ट 1976 में आपातकाल के दौरान जोड़े गए थे.
10. भारतीय संविधान में 25 भागों में कुल 448 अनुच्छेद (Articles), 12 शेड्यूल हैं.