रिक्शा चलाकर पिता ने भरी फीस, बेटी लाई 92%, बनेगी वकील!

रिपोर्ट: मनीष चौरसिया

13 मई 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रावार को सीबीएसई 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 

इस साल 10वीं में 93.12% और 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चों की कामयाबी और उसके पीछे की गई मेहनत की कहानियां दिल छू रही हैं.

ऐसी ही कहानी है नोएडा की अकांक्षा कुमारी की, जिसने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परिवार का मान बढ़ाया है.

अकांक्षा के पिता राजेश्वर प्रसाद एक रिक्शा चलाते हैं और उसी से परिवार का खर्चा चलता है, जबकि मां हाउस वाइफ हैं.

बेटी के 12वीं में अच्छे मार्क्स से राजेश्वर प्रसाद और पूरा परिवार बेहद खुश है. आर्थिक तंगी के बावजूद अकांक्षा ने मेहनत की नजीर पेश की है.

अंकाक्षा ने भी अपने पिता के सपना पूरा करने के लिए कम मेहनत नहीं की है. वे रोजाना 2.5km पैदल चलकर स्कूल जाती थीं.

अकांक्षा की मां ने आजतक से बात करते हुए बताया कि स्कूल से लौटने के बाद अकांक्षा घर के काम भी करती है. झाड़ू-पोछा, बर्तन से लेकर खाना बनाने में मदद करती है और पढ़ाई भी करती है.

अकांक्षा भविष्य में वकील बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया की फिलहाल वह एसएससी कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करेंगी, लेकिन आगे किसी अच्छे से एलएलबी कॉलेज में दाखिला लेंगी.

मां का कहना है कि बेटी जो करना चाहती है उसे पूरा सपोर्ट किया जाएगा. हमनें लड़के-लड़की में कभी कोई फर्क नहीं किया है. मैं यही चाहती हूं की बेटी मेहनत करे और अपने पैरों पर खड़ी हो जाए.