IPL के सबसे महंगे क्रिकेटर ऋषभ पंत कितने पढ़े लिखे हैं? DU से ली है ये डिग्री

28 Nov 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के 'विस्फोटक' बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 शुरू होने से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

Credit: Credit name

वे IPL के इतिहास में सबसे अधिक कीमत पर खरीदे जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Credit: Credit name

सऊदी अरब के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा निलामी में 577 खिलाड़ियों में से 182 खिलाड़ी ही बिके, जिसमें 62 ओवरसीज के हैं.

Credit: Credit name

10 टीमों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे ऋषभ पंत रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.

Credit: Credit name

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था. उनके पिता नाम राजेंद्र पंत और मां का नाम सरोज पंत है.

Credit: Credit name

ऋषभ पंत सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. अगर उनकी शिक्षा के बारे में बात करें तो वे ग्रेजुएट हैं.

Credit: Credit name

ऋषभ पंत ने देहरादून के द इंडियन पब्लिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है.

Credit: Credit name

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल की है.

All Photos Credit: Insta @rishabpant