कैसे बनता है रूह अफजा, जानिए इसमें क्या-क्या डलता है? ऐसे आता है गुलाबी रंग

04 Apr 2025

क्या आप जानते हैं गर्मियों में राहत देने वाला रूह-अफजा बनता कैसे है और इसमें कौन-कौन सी चीजें डाली जाती हैं? ये रहा जवाब

Credit: AFP

डिस्कवरी की एक डॉक्यूमेंट्री के अनुसार,  सबसे पहले शुगर सिरप बनता है. शुगर सिरप भी बड़े बॉइलिंग टैंक  के जरिए बनाई जाता है. इसमें गर्म पानी होता है और चीनी को 115 डिग्री सेल्सियस तक उबाला जाता है.

Credit: AFP

इसके साथ ही जूस डॉजिंग एरिया में पाइनेपल और ऑरेंज जूस को बड़े-बड़े टैंक में जाला जाता है. फिर इसे बॉइलिंग टैंक में भेजा जाता है, जहां से शुगर सिरप के साथ उबलता है.

Credit: AFP

फिर इसके साथ फिल्टरेशन की प्रोसेस की जाती है और इसे फिल्टर किया जाता है. इसके बाद इसे हॉल्डिंग टैंक में भेज दिया जाता है. फिर इसे माइक्रो फिल्टर से पास किया जाता है. इससे टेम्प्रेचर भी मेंटेन किया जाता है.

Credit: Getty Images

अब इसमें शर्बत वाला टेस्ट देने के लिए अर्क का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए हर्ब डिस्टेलेशन प्रोसेस का सहारा लिया जाता है.

Credit: Getty Images

अर्क बनाने के लिए खस, निलोफर, गुलाब, पुदीना, मुनक्का को जालीदार बकेट में रखा जाता है. यहां रूह अफजा बनाया जाता है, वहां हर साल 25 हजार किलो हर्ब्स का इस्तेमाल किया जाता है.

इन हर्ब्स के ऑइल को कंडेशन प्रोसेस के जरिए लिक्विड में बदला जाता है, जिसे अर्क कहा जाता है. इसके बाद इसमें रंग (पर्मिटेड फूड कलर) एड किया जाता है, जिससे ये लाल हो जाता है.

इसके बाद फिर सभी चीजों को मिक्स कर दिया जाता है और एक घंटे तक मिक्स किया जाता है. कहा जाता है कि इसमें आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल नहीं होता है.

इसके बाद इन्हें लैब में चेक करने के लिए भेजा जाता है. यहां से ओके होने के बाद इसे बोतल में भरा जाता है. हर एक घंटे में 265 बोतल भरी जाती हैं.