30 March 2025
रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. भारत में तो इसके फैंस है ही साथ ही यह पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी काफी लोकप्रिय है.
पाकिस्तान में भी रॉयल एनफील्ड की खूब बिक्री होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी भारत और पाक में बुलेट मोटकसाइकिल की कीमतों में काफी अंतर है.
आइए आपको बताते हैं.
pakwheels.com के अनुसार, Royal Enfield Classic 350 की कीमत पाकिस्तान में पाकिस्तानी रुपये के अनुसार, 3 लाख 20 हजार है.
वहीं, Bikedekho.com के अनुसार, हिंदुस्तान में इसी बाइक की कीमत सिर्फ इंडियन रुपये के हिसाब से INR एक लाख 50 हजार है.
Royal Enfield Bullet 500 की कीमत पाकिस्तान में चार लाख 95 हजार पाकिस्तान रुपये है.
वहीं, भारत में इसकी कीमत INR 2 लाख के आसपास थी. हालंकि, अप्रैल 2020 के बाद भारत में इसकी बिक्री बंद हो चुकी है.
Credit: Credit name