आपने शादी के कार्डों पर RSVP लिखा हुआ तो देखा ही होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका मतलब?
RSVP एक फ्रांसीसी भाषा का शब्द है जिसका विस्तारित रूप répondez s'il vous plait है.
Pic Credit: Getty Imagesअगर इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतबल है “Please Respond”.
Pic Credit: Getty ImagesRSVP का मतलब है कि पार्टी का होस्ट आपसे ये बताने के लिए कह रहा है कि आप इसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं.
किसी भी इन्विटेशन कार्ड के साथ पहले एक और कार्ड भेजा जाता था, जिसमें M_ इस तरह लिखा होता है.
इसका मतलब जानने के लिए यहां करें क्लिक.