शादी के कार्डों पर क्यों लिखा होता है RSVP? जानें इसका सही मतलब

18 Nov 2023

Credit: Pexels

आपने शादी के कार्डों पर RSVP लिखा हुआ देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका मतलब?

RSVP Meaning

Credit: Pexels

RSVP एक फ्रांसीसी भाषा का शब्द है जिसका विस्तारित रूप répondez s'il vous plait है.  

Credit: Pexels

अगर इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया जाए तो इसका मतबल है “Please Respond”.

Credit: Pexels

इसका मतलब है कि पार्टी का मेजबान यानी होस्ट आपसे ये बताने के लिए कह रहा है कि आप इसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं.

Credit: Pexels

किसी भी इन्विटेशन कार्ड के साथ पहले एक और कार्ड भेजा जाता था, जिसमें M________ इस तरह लिखा होता है. 

Credit: Pexels

ये M आपके नाम के आगे लिखने वाले टाइटल के लिए होता है और खाली स्थान आपके नाम के लिए छोड़ा जाता है. 

Credit: Pexels

इसके बाद निमंत्रण को स्वीकार करना या इनकार करने का कॉलम होता है.

Credit: Pexels